स्पिरिच्युअल इग्नाईट यूथ का उद्भव :
जवानो के आत्मिक जीवनो के लिए दो-तिन जवानो के मन में परमेश्वर ने एक प्रेरणात्मक विचार डाले ,ये सभी जवान दक्षिण गुजरात के मांडवी गावं में एक दुकान में संगीत शिखने के लिए इकठ्ठा होते थे ,उस जगह पर अपने खाली समय पर वो लोग प्रभु की आराधना और प्रार्थनामें अपना समय निकालते थे,वही से ये युथ मूवमेंट की शुरुआत हुई,ये युथ मूवमेंट के तहत बेड्कुवा ग़ाव के एक स्थानिक कलीसियामें इतवार के दिन शाम को इन जवानो ने प्रार्थना के लिए मिलना शुरू किया,और निरंतर और लगातार वो प्रार्थना ,स्तुति-आराधना के लिए मिलने लगे,और एक बड़ी क्रुसेड मीटिंग के लिए प्रभुने उनके मनोमें प्रेरणा डाली,हरेक इतवार शाम की युथ मीटिंगों में परमेश्वर अपनी आगे की योजना बताते गए और इन जवानो को पवित्र आत्मा से भरते गए,एसे जून २०१८ से प्रार्थना सभाओ का आयोजन होने लगा ,बड़ी क्रुसेड मीटिंगों के लिए प्रार्थनाए होने लगी ,और प्रथम मीटिंग में ११ जितने जवानो को पवित्र आत्मा का दान मिला,एसे ही लगातार नवेम्बर महिने तक निरंतर प्रार्थना सभाएं होती रही ,और १७-१८ नवेम्बर २०१८ के दिन बेड्कुवा में जवानो के लिए दो-दिनका क्रुसेड मीटिंग का आयोजन हुआ उस मीटिंग में परमेश्वर के अभिषिक्त सेवक मेथ्यु थॉमस ,दिल्ही को बुलाया गया ,इस मीटिंग में परमेश्वर ने बड़ा अद्भुत कार्य किया और प्रभु की महिमा हुई ,दिनांक १८.११.२०१८ की शाम की मीटिंग में प्रभु के सेवकने इस जवानो के ग्रुप को प्रार्थना के लिए बुलाया ,और इस प्रार्थना के दोरान इग्नाईट युथ के लिए प्रभु के सेवक के द्वारा परमेश्वर ने भविष्यवाणी की ,और इग्नाईट युथ के लिए बुलाहट,दर्शन,सेवाकार्य,जीवन चरित्र और सभी बाते प्रगट किये ,इग्नाईट युथ मूवमेंट कोई कलीसिया की स्थापना नहीं करता ,परन्तु स्थानिक कलीसियाओ में जवान अगुए तैयार हो इस लिए जवानो को प्रोत्साहित करता है ,इग्नाईट युथ मूवमेंट कोई संस्था नहीं है ,यह “जवानो के लिए ,जवानो के द्वारा ,जवानो की एक मूवमेंट है”
स्पिरिच्युअल इग्नाईट यूथ का सेवाकार्य
१.मिशनरी कथन ( Missionary Quotes ) :-
आज तक जो परमेश्वर के सुसमाचार प्रचारक हुए हे ,उनके आत्मिक अनुभव और प्रेरणा के द्वारा कई कथन बोले जो परमेश्वर की विश्वव्यापी कलीसिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए, बिली ग्रेहाम जो सुसमाचार प्रचारक थे ,उन्होंने ये कथन कहा की , “स्वर्ग प्रार्थनाओ के जवाबो से भरा पड़ा है ,जिसके लिए किसीने भी पूछने की जहमत नहीं उठाई” यह कथन हमें प्रार्थना की हमारे मसीही जीवनमें कितनी आवश्कता है उसके बारे में प्रेरणा देता है इस प्रकार के आत्मिक कथन हमें “प्रार्थना के लिए प्रोत्साहित करता है” इस प्रकार के अलग अलग सेवको के कथन प्रति दिन हमारे साथ जुड़े हुए सभी मसीही लोगो को भेजा जाता है
२. जवानो के लिए पत्रिका (Ignite Youth Magazine) :-
इस पीढ़ी के जवानो के लिए कोई आत्मिक पत्रिका उपलब्ध नहीं है , नयी जवान पीढ़ी परमेश्वर की सेवा के लिए जागृत हो जाए
३. ओनलाईन प्रार्थना श्रुंखला (Prayer Chains Online) :-
स्पिरिच्युअल इग्नाईट यूथ के दर्शन :
1. देश के उद्धार के लिए
2. लोगो के छुटकारे के लिए
3. कलीसिया के खड़े रहने के लिए
4. जवानो के छुटकारे के लिए
No comments:
Post a Comment