Saturday, 30 November 2019

क्या तुम होना चाहते हो हिम से सफेद

क्या तुम होना चाहते हो हिम से सफेद
लहू में शक्ति हैं (2)
क्या तुम चाहते छुटकारा और क्षमा
यीशु के लहू में शक्ति है।

शक्ति है, है, अद्भुत शक्ति है, लहू में, लहू में
शक्ति है, है, अद्भुत शक्ति है, यीशु के लहू में है।

2. क्या तुम चाहते चंगाई और खुशी
यीशु के नाम से मिलती खुशी
क्या तुम चाहते हो आत्मा का अभिषेक
यीशु के लहू में शक्ति है।

क्या तुम चाहते हो आशीषित जीवन ।
यीशु को अभी दो अपना मन
क्या तुम चाहते हो सामर्थ और विजय
यीशु के लहू में शक्ति है।।

No comments:

Post a Comment

अनुत्तरित प्रार्थनाएं

*अनुत्तरित प्रार्थनाएं*  यदि अनेक प्रार्थनाओं का उत्तर हमारी इच्छा के अनुरूप नहीं मिलता तो हम निराशा में चले जाते है, यदि हम स्वर्गीय पिता क...