1.
राजाधिराज तेरे उपकार को
कभी न भुलुंगा
जब से तूने चुना हुआ तेरा आराधक
सच्ची आराधना लायी दिल में अभिषेक
तहे दिल से प्रशंसा निरंतर करुंगा
1. पिछले दिनो से लेकर
एबन एजर बना तू
जीवन के हर कदम पर
रोही बना हैं तू
तेरी करुणा सदा की हैं---3
2. ज़रूरतो के समय पर
यीरे बना हैं तू
बैचेनियां होने पर
शालोम बना हैं तू
तेरी करुणा सदा की हैं-
3. निरोग जीवन दिलाने
राफा बना हैं तू
निर्बल परिस्थिति में
निस्सि बना हैं तू
तेरी करुणा सदा की हैं---3
No comments:
Post a Comment