Sunday, 15 March 2020

येशु मसीह भरोसा मेरा ,तू ही सहारा मेरा


येशु मसीह भरोसा मेरा  ,
तू ही सहारा मेरा। 
मुश्किल समय में तू ही दिलासा ,
साथ रहेगा तू सदा। 

करुणा भलाई तेरी 
सदा रहेगी मुझ पर 
तेरी विश्वास योग्यता 
देखूंगा मैं उम्र भर 

मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा। 
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा। 

मौत से है बचाया तूने
जीवन नया है दे दिया 
नाम ले कर पुकारा मुझे 
महिमा से मुझको भर दिया 

करुणा भलाई तेरी 
सदा रहेगी मुझ पर 
तेरी विश्वास योग्यता 
देखूंगा मैं उम्र भर 

मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा। -x2 

आदर और महिमा हो तेरी 
तू ही हमारा खुदा 
पूरी हो तेरी ही मर्ज़ी 
आये तेरा राज यहाँ ... 
-x2 

हम हाथ उठाकर गायेंगे 
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा 

No comments:

Post a Comment

अनुत्तरित प्रार्थनाएं

*अनुत्तरित प्रार्थनाएं*  यदि अनेक प्रार्थनाओं का उत्तर हमारी इच्छा के अनुरूप नहीं मिलता तो हम निराशा में चले जाते है, यदि हम स्वर्गीय पिता क...