Sunday, 15 March 2020

डरो मत चुप चाप खड़े रहो

डरो मत चुप चाप
खड़े रहो 
खुदा की नजात
में काम देखो (२)


खुदा की नजात
के काम देखो (२)
चुप चाप तुम खड़े रहो 


डरो मत चुप चाप
खड़े रहो 
खुदा की नजात
में काम देखो (२)


हूर भी हवाएं 
जब चलती है
खुश्क ज़मीन है जाती है (२)
पानियो का ढेर लग जाता है
ऊँची दीवार बन जाती है (२)


थो डरो मत चुप चाप खड़े रहो 
खुदा की नजात 
के काम देखो (२)


वही पानी जो डरता था 
और रास्ता भी न देता था (२)
हुकुम-ए-खुदा से वो ही पानी 
बस मुर्दा हो के बैठा था (२)


थो डरो मत चुप चाप खड़े रहो 
खुदा की नजात 
के काम देखो (२)


खुदावंद की सना में गाऊंगा
जलाल से फतह मंद हुआ (२)
खुदावंद मेरा सहे-ए-बेजंग है
खुदावंद मेरा जोर मेरा खिला (२)


थो डरो मत चुप चाप खड़े रहो 
खुदा की नजात 
के काम देखो (२)


खुदा की नजात
के काम देखो (२)
चुप चाप तुम खड़े रहो 


डरो मत चुप चाप
खड़े रहो 
खुदा की नजात
में काम देखो (३)

No comments:

Post a Comment

अनुत्तरित प्रार्थनाएं

*अनुत्तरित प्रार्थनाएं*  यदि अनेक प्रार्थनाओं का उत्तर हमारी इच्छा के अनुरूप नहीं मिलता तो हम निराशा में चले जाते है, यदि हम स्वर्गीय पिता क...