Thursday, 6 August 2020

आज कल और सदा ऊँचा तेरा नाम रहे

आज कल और सदा ऊँचा तेरा नाम रहे
जीवन से मेरे प्रभु, तुझको महिमा मिले
आराधना मैं तुझको चढ़ाऊँ महिमा मैं हर पल तेरी गाऊँ,
धन्यवाद दूँ तुझको सदा
1. मेरे मन की है एक आशा हर पल रहूँ तेरे आंगन में
देखू तुझको मैं सदा यही आरजू जीवन में
मेरे आँसुओं को तू मिटा, दर्द मेरा तू हटा
भरपूरी में मुझको चला सदा
2. प्यास है मुझे प्रभु तेरी बाट देखू मैं तेरी यहाँ
आशा मेरी है, तुझ पर लगी, कर ले कबूल यह मेरी बंदगी
मेरे दिल में तू रह सदा, प्रभु जीवन मेरा तू धन्य बना
आनन्द से तू मुझको भर सदा

आकाश और धरती के राजा की जय

आकाश और धरती के राजा की जय, जय जय पुकार (2)
सारी ज़मीन की सारी प्रजा, यीशु की जय, जय जय पुकार (2)
1. जीवन का रचनेवाला वही, भक्तों के दिल का उजाला वही
पापिन कारण जन्मा वही, सूली पर चढ़ने वाला वही
2. वही है मेरे जीवन का मान, मेरा उद्धार और मेरी चट्टान
हाथों में है उसके, कश्ती मेरी, आने दो, गर आता है तूफान
3. दुःख में और सुख में साथी रहा, राहों में जीवन के संग वह चला
उसकी रही हम पर कृपा बड़ी, जीवन मिला तो उसी से मिला

आओ एक नया गीत रब के लिए गाओ

1. आओ एक नया गीत रब के लिए गाओ
सब जो ज़मीन के हो, गावन को आओ
2. करो सब बुजुर्गी रब खुदा के नाम की
रोज़ रोज़ मुक्ति उसकी सुनाओ
3. उसके बड़े काम तुम लोगों में सुनाओ
कौमों के आगे बुजुर्गी बताओ
4. क्योंकि हमारा रब, सब देवों से बड़ा
तुम लायक तौर से उसको सराहो
5. लोगों के सारे बुत झूठे और नाचीज़ हैं
स्वर्ग के खुदा को ख़ालिक बनाओ
6. उसकी हुजूरी में है इज्ज़त और दौलत
पाक घर में उसके नेकी साथ आओ

अनुत्तरित प्रार्थनाएं

*अनुत्तरित प्रार्थनाएं*  यदि अनेक प्रार्थनाओं का उत्तर हमारी इच्छा के अनुरूप नहीं मिलता तो हम निराशा में चले जाते है, यदि हम स्वर्गीय पिता क...