Thursday, 6 August 2020

आज कल और सदा ऊँचा तेरा नाम रहे

आज कल और सदा ऊँचा तेरा नाम रहे
जीवन से मेरे प्रभु, तुझको महिमा मिले
आराधना मैं तुझको चढ़ाऊँ महिमा मैं हर पल तेरी गाऊँ,
धन्यवाद दूँ तुझको सदा
1. मेरे मन की है एक आशा हर पल रहूँ तेरे आंगन में
देखू तुझको मैं सदा यही आरजू जीवन में
मेरे आँसुओं को तू मिटा, दर्द मेरा तू हटा
भरपूरी में मुझको चला सदा
2. प्यास है मुझे प्रभु तेरी बाट देखू मैं तेरी यहाँ
आशा मेरी है, तुझ पर लगी, कर ले कबूल यह मेरी बंदगी
मेरे दिल में तू रह सदा, प्रभु जीवन मेरा तू धन्य बना
आनन्द से तू मुझको भर सदा

No comments:

Post a Comment

अनुत्तरित प्रार्थनाएं

*अनुत्तरित प्रार्थनाएं*  यदि अनेक प्रार्थनाओं का उत्तर हमारी इच्छा के अनुरूप नहीं मिलता तो हम निराशा में चले जाते है, यदि हम स्वर्गीय पिता क...