1. आओ एक नया गीत रब के लिए गाओ
सब जो ज़मीन के हो, गावन को आओ
2. करो सब बुजुर्गी रब खुदा के नाम की
रोज़ रोज़ मुक्ति उसकी सुनाओ
3. उसके बड़े काम तुम लोगों में सुनाओ
कौमों के आगे बुजुर्गी बताओ
4. क्योंकि हमारा रब, सब देवों से बड़ा
तुम लायक तौर से उसको सराहो
5. लोगों के सारे बुत झूठे और नाचीज़ हैं
स्वर्ग के खुदा को ख़ालिक बनाओ
6. उसकी हुजूरी में है इज्ज़त और दौलत
पाक घर में उसके नेकी साथ आओ
No comments:
Post a Comment