Ignite Group Callining - इग्नाईट ग्रूपकी बुलाहट
Date : 18 November 2018
दुनिया की आराधना करनेवाले नहीँ
पैसे के पीछे भागनेवाले नहीं लेकिन
प्रभुकी प्रजाके समान रहे कर
प्रभु के गवाह ठहरने के लिए
प्रभु इन जवानको युवतीयो को सहायता करे
स्वर्गीय पिता परमेश्वर,इन जवानोके मनके अंदर
तूने एक ऐसा दीपक जलाया
ताकि वो तेरे नामकी महिमा के लिए
ऐसी मीटिंगों का आयोजन करे
Ignite का मतलब है सुलगाना
तूने पवित्र आत्माकी आग,इनके अंदर जलाया प्रभुजी
इस लिए धन्यवाद प्रभुजी इस लिए धन्यवाद प्रभुजी
और हम प्रार्थना करते है ,ये आग बुझने न पाए
ये आग बुझने न पाए ,ये आग बुझने न पाए
स्वर्गीय पिताजी एक एक पर तेरा अभिषेक भेज
जो इनको देखे वो तुजे देखने पाए
जो इनसे बात करे वो तूजे बात करने पाये
बदल डाल इनके जीवनो को,सोचको,मनसा को
हरेक व्यक्ति तेरे हाथमे बर्तन होने पाये
एक ऐसा पात्र जो इस युगमें
उपयोगी बन जाए परमेश्वर के लिए
फेरो ने पूछा इस युगमें जिसके अंदर
परमेश्वरकी आत्मा है ऐसा व्यक्ति और कौन है ?
ऐसा हो तो इस युगमें ,देश के उद्धार के लिए
लोगोके छुटकारे के लिए,कलिसिया के खड़े रहने के लिए
और जवानोके छुटकारे के लिए,परमेश्वरकी आत्मासे भरपूर
इस जुण्ड को तू खड़ा कर परमेश्वर
जवान और युवतीयो पर तेरी अभिषेक होने पाये
हम तेरे दास लोग मिलकर ,पिता पुत्र और पवित्र आत्मा के
नाममें आशीषित करते है ।
No comments:
Post a Comment