🔥સ્પિરિચ્યુઅલ ઇગ્નાઇટ મનન🔥
प्रभुकी प्रजाके समान रहे कर
प्रभु के गवाह ठहरने के लिए
प्रभु इन जवानको युवतीयो को सहायता करे
💐 प्रभुकी प्रजा कैसे बने ? ,💐
जो प्रभु येशु मसीह पर विश्वास करता है और उसको अपना जीवन समर्पित करता है वो उसकी प्रजा बन जाता है । पुराने नियम में सिर्फ इज़राइल को ही परमेश्वर की प्रजा कहा गया था परन्तु प्रभु येशु मसीह के आने के बाद जो कोई उसके ऊपर विश्वास करे उस हरेक व्यक्ति को उसकी पवित्र प्रजा बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है ।
रोमियो 9:26
[26]और ऐसा होगा कि जिस जगह में उन से यह कहा गया था, कि तुम मेरी प्रजा नहीं हो, उसी जगह वे जीवते परमेश्वर की सन्तान कहलाएंगे।
लैव्यवस्था 26:12
[12]और मैं तुम्हारे मध्य चला फिरा करूंगा, और तुम्हारा परमेश्वर बना रहूंगा, और तुम मेरी प्रजा बने रहोगे।
व्यवस्थाविवरण 7:6
[6]क्योंकि तू अपने परमेश्वर यहोवा की पवित्र प्रजा है; यहोवा ने पृथ्वी भर के सब देशों के लोगों में से तुझ को चुन लिया है कि तू उसकी प्रजा और निज धन ठहरे।
💐 प्रभु की प्रजा का क्या कर्तव्य है ? 💐
👍१. परमेश्वर का गुणानुवाद करना उसकी महिमा और स्तुति करना ।
यशायाह 43:21
[21]इस प्रजा को मैं ने अपने लिये बनाया है कि वे मेरा गुणानुवाद करें॥
👍२. पृथ्वी के छोर तक येशु मसीह का गवाह ठहरना
प्रेरितों के काम 1:8
[8]परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।
No comments:
Post a Comment